शहर के स्पा सेंटरों और होटलों में पुलिस की दबिश हड़कंप

ऑपरेशन रक्षा: मानव तस्करी रोकने को सड़कों पर उतरी पुलिस, एएचटीयू और चाइल्ड लाइन ने चलाया साझा अभियान

शहर के स्पा सेंटरों और होटलों में पुलिस की दबिश हड़कंप

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रविवार को पुलिस ने 'ऑपरेशन रक्षा' के तहत बड़ा सर्च अभियान चलाया। थाना एएचटी (एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न स्पा सेंटरों और होटलों में छापेमारी की। इस अचानक हुई कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप मच गया। यह अभियान अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (लखनऊ) के निर्देशों के अनुक्रम में चलाया गया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के कुशल निर्देशन एवं एएसपी कालू सिंह के पर्यवेक्षण में टीम ने कोतवाली क्षेत्र के संदिग्ध ठिकानों की बारीकी से तलाशी ली। क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में टीम ने स्पा सेंटरों में कार्यरत कर्मचारियों के दस्तावेजों और होटलों के आगंतुक रजिस्टरों की जांच की। मानव तस्करी पर वार निरीक्षक हरिशंकर के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और मानव तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) जैसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। पुलिस ने संचालकों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि किसी भी प्रतिष्ठान में अनैतिक कार्य या संदिग्ध गतिविधि पाई गई, तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त टीम में ये रहे शामिल इस विशेष सर्च अभियान में एएचटीयू से उ0नि0 मंसूर अंसारी, महिला कांस्टेबल कल्पना बाजपेयी, एसजेपीयू से अंजू यादव, और मिशन शक्ति प्रभारी हरिनाथ सिंह शामिल रहे। वहीं चाइल्ड लाइन की ओर से अजय कुशवाहा, अतुल कुमार, शिवम शुक्ला व शिवम अहिरवार ने सक्रिय भूमिका निभाई। बॉक्स समाचार: संचालकों को दिए सुरक्षा के निर्देश चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने होटल और स्पा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे परिसर में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रखें और हर आने-जाने वाले का पहचान पत्र अनिवार्य रूप से दर्ज करें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल '112' या संबंधित थाने को देने की अपील की गई।