विभिन्न प्रकार की अवैध आतिशबाजी पटाखे सहित अभियुक्त गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार ललितपुर। थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध आतिशबाजी/पटाखों (अनुमानित कीमत करीब 20 हजार रुपये) के साथ किया गया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर कालू सिंह तथा क्षेत्राधिकारी मड़ावरा के पर्यवेक्षण में अवैध आतिशबाजी/पटाखों की बिक्री व रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत पटाखा बाजार में चेकिंग के दौरान अभियुक्त बहादुर सिंह पुत्र प्रताप सिंह उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ब्लाक के पास मोहल्ला टौरिया कस्बा मडावरा जनपद ललितपुर को 03 बोरी में विभिन्न प्रकार की अवैध आतिशबाजी/पटाखों सहित किया गया गिरफ्तार जिसके आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 249/2025 धारा 5/9(B) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई । अभियुक्त का नाम— 01. बहादुर सिंह पुत्र प्रताप सिंह उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ब्लाक के पास मोहल्ला टौरिया कस्बा मडावरा जनपद ललितपुर । गिरफ्तारी का दिनांक— 16.10.2025 बरामदीग का विवरण— 03 बोरी में विभिन्न प्रकार के अवैध आतिशबाजी / पटाखे— 1. अनार 05 पैकट, 2. किग पार्टी 03 फुल, 3. अनार कलर कोटी 02 पैकट, 4. पाच का दम लाईट 08 पैकट, 5. फुल वर्षा 10, 6. बारह स्टार तीन डब्बा, 7. सिगल आवाज 10, 8. छोटी आवाज 15, 9. फुलझडी 05 पैकट, 10. लाईटे 07 सिंगल आवाज पटाका 20, 11. दस का दम 01 पैकट कुल कीमत लगभग 20,000/- रूपये गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम— 2. उ0नि0 दिनेश कुमार त्रिपाठी थाना मड़ावरा । 3. उ0नि0 सोनू कुमार थाना मड़ावरा । 4. हे0का0 शैलेन्द्र सिंह थाना मड़ावरा । 5. का0 विक्रम सिंह थाना मड़ावरा ।