लोक निर्माण विभाग खंण्ड एक के मेंट दिनेश वर्मा सेवानिवृत्त सहायक अभियन्ता एडीसन ने सम्मानित किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।लोक निर्माण विभाग खंण्ड एक में कार्यरत मेंट दिनेश वर्मा आज सेवानिवृत्त हो गये जिन्होंने विभाग में करीब 35 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी। दिनेश वर्मा मेट की सेवानिवृत्ति पर सहायक अभियन्ता एडीसन ने उन्हें सम्मानित किया और कहा कि दिनेश वर्मा जैसे कर्मठ ईमानदार को सम्मानित करना स्वंय को सम्मान प्राप्त करने जैसा है। उन्होंने कहा कि दिनेश वर्मा ने अपनी पूरी सेवा सिरौलीगौसपुर ब्लाक की सडको पर दिया। उन्हें विभाग में ईमानदार कडी मेहनत के लिए मिशाल माना जाता था। सहायक अभियन्ता ने स्वस्थ एंव सुखद भविष्य की कामना किया।