रोमांचक मुकाबले में जरावली ने बुढ़वार को दी शिकस्त यश बने मैन ऑफ द मैच

रोमांचक मुकाबले में जरावली ने बुढ़वार को दी शिकस्त यश बने मैन ऑफ द मैच

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के तहसील तालबेहट अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरान के ढोगा प्ले ग्राउंड में गुरुवार को खेल का भारी उत्साह देखने को मिला। यहाँ राजा राज्य क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में देवरान समिति द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में जरावली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुढ़वार की टीम को पराजित कर जीत का परचम लहराया। मैच के मुकाबले की शुरुआत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुरु क्रिकेट क्लब बुढ़वार की टीम ने निर्धारित ओवरों में संघर्ष किया और 14 ओवर में 123 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जरावली की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। जरावली ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मात्र 13 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में यश ने मुख्य भूमिका निभाई, जिन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। इसी दौरान अतिथियों ने संदेश। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य लीलाधर दुबे (कुल्लू महाराज बांसी) उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए जरूरी हैं, बल्कि ये युवाओं में अनुशासन और टीम भावना भी पैदा करते हैं। इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर देते हैं। इनकी रही प्रमुख उपस्थिति। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. मधुकर शाह बुंदेला, प्रधान प्रतिनिधि जयराम सिंह लोधी, शिव नारायण तिवारी, वीरेंद्र सिंह बुंदेला और दीपेंद्र सिंह बुंदेला का सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान सोनू राजा, छोटू राय, डॉ. डी.के झा सहित आयोजन समिति के समस्त सदस्यों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।