राज्य कर की बकाया वसूली को लेकर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य कर (वाणिज्य कर) विभाग की बकाया वसूली को लेकर समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित आरसी की वसूली में तेजी लाई जाए और शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जालौन, उरई, कालपी, कौंच व माधौगढ़ तहसीलों के उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सभी डिफॉल्टरों की जांच कर उनकी चल-अचल संपत्तियों को चिन्हित करते हुए कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि समयबद्ध ढंग से कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, उपायुक्त राज्य कर अमित कुमार यादव आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।