राजस्व प्रशासन सिरौलीगौसपुर ने कोटवा धाम चौराहे पर अलाव जलवा कर ग्रामीणों को ठंण्ड से राहत पंहुचाई
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। राजस्व प्रशासन सिरौलीगौसपुर चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवा कर ग्रामीणों को सर्दी से राहत पंहुचा रहा है। गुरुवार को श्रीकोटवाधाम चौराहे पर लेखपाल प्रदीप कुमार वर्मा ने अलाव जलवाकर ग्रामीणों को ठंण्ड से राहत पंहुचाई।तथा दीपक पुत्र स्वर्गीय छोटे लाल को कम्बल देकर सर्दी से बचाव की बात कही।