राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिमली पौड़ी में छात्र संसद एवं कन्या भारती के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ।

पौड़ी गढ़वाल (अंकित उनियाल)
राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिमली में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत 10 मई को छात्र संसद एवं कन्या भारती के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए। आज, 14 मई 2025 को नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को विधिवत पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस समारोह में प्रधानाचार्य संजय ममगाईं ने सभी छात्रों को उनके पदों की शपथ दिलाई और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और नेतृत्व के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। शपथ ग्रहण करने वालों में प्रधानमंत्री अदिति नौडियाल, उप-प्रधानमंत्री तरुण रावत, जनरल मॉनिटर सत्यम रावत, कन्या भारती अध्यक्ष तनुप्रिया, सहित अन्य सभी नव-निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल थे।
चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में चुनाव अधिकारी गणेश ध्यानी, पीठासीन अधिकारी निखिलेश कुमार, और पर्यवेक्षक कुलदीप सिंह एवं दीपक सिंह की अहम भूमिका रही।
समारोह में विद्यालय के शिक्षकगण – संजय काला, मनीष, विपुल चंदोला, दलबीर सिंह, दीपक सिंह, काजल रावत, सुषमा बिष्ट, दमयंती राणा, प्राची रावत आदि उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य संजय ममगाईं ने इस आयोजन को छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ और नेतृत्व क्षमता के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया तथा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।