मुख्य विकास अधिकारी, चित्रकूट द्वारा बाल विकास परियोजना कर्वी के अन्तर्गत 03 आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।मुख्य विकास अधिकारी, चित्रकूट द्वारा आज दिनांक 30.12.2025 को बाल विकास परियोजना कर्वी के अन्तर्गत 03 आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमे एफ०आर०एस० के माध्यम से पोषाहार के वितरण की समीक्षा की गयी। जिसमे स्थिति निम्नवत पायी गयी - आंगनवाड़ी केन्द्र कुशवाहा बस्ती सीतापुर ग्रामीण - इस आंगनवाड़ी केन्द्र में कुल पंजीकृत लाभार्थियों की संख्या 39 के सापेक्ष दिनांक 29.12.2025 तक मात्र 06 लाभार्थियों का एफ०आर०एस० के माध्यम से पोषाहार का वितरण किया गया था एवं दिनांक 30.12.2025 को 25 लाभार्थियों का एफ०आर०एस० के माध्यम से पोषाहार का वितरण किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र सीतापुर ग्रामीण द्वितीय- इस आंगनवाड़ी केन्द्र में कुल पंजीकृत लाभार्थियों की संख्या 43 के सापेक्ष दिनांक 29.12.2025 तक मात्र 14 लाभार्थियों का एफ०आर०एस० के माध्यम से पोषाहार का वितरण किया गया था एवं दिनांक 30.12.2025 को 10 लाभार्थियों का एफ०आर०एस० के माध्यम से पोषाहार का वितरण किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र खुटहा- इस आंगनवाड़ी केन्द्र में कुल पंजीकृत लाभार्थियों की संख्या- 68 के सापेक्ष दिनांक 29.12.2025 तक मात्र शून्य लाभार्थियों का एफ०आर०एस० किया गया था एवं दिनांक 30.12.2025 तक मात्र 07 लाभार्थियों का एफ०आर०एस० के माध्यम से पोषाहार का वितरण किया गया। उपरोक्त पायी गयी स्थिति के क्रम में निर्देशित किया गया कि आज दिनांक 30.12.2025 को अधिक से अधिक पंजीकृत लाभार्थियों को, यदि लाभार्थी आंगनवाड़ी केन्द्र पर नही आते तो घर-घर जाकर, एफ०आर०एस० के माध्यम से पोषाहार का वितरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप एफ०आर०एस० के माध्यम से पोषाहार वितरण की नियमित रूप से फीडिंग करना सुनिश्चित करें, जिससे एफ०आर०एस० के माध्यम से पोषाहार वितरण शत प्रतिशत रहे। निरीक्षण के दौरान पी०डी० विश्वकर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी चित्रकूट, रेखा देवी क्षेत्रीय मुख्य सेविका, आशुतोष मिश्र डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर एवं रानी देवी, सविता कुशवाहा एवं अनीता देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री केन्द्र पर उपस्थित रहीं।