मनरेगा में फर्जीवाड़ा: मजदूरों की हक की रोटी पर डाका, मौके पर कोई नहीं मिला

मनरेगा में फर्जीवाड़ा: मजदूरों की हक की रोटी पर डाका, मौके पर कोई नहीं मिला

, विकासखंड गैसड़ी, (बलरामपुर )ग्राम पंचायत मदरहवा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मदरहवा में मनरेगा योजना के तहत भारी फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां 4 मास्टर रोल में 30 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की गई है, जबकि मौके पर एक भी मजदूर नहीं मिला। यह नजारा न सिर्फ मजदूरों की मजबूरी पर नमक छिड़कने जैसा है, बल्कि सिस्टम की उस सच्चाई को भी उजागर करता है जहां गरीब की पसीने की कमाई कागज़ों में बह जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधान द्वारा ऑनलाइन हाजिरी लगाई जा रही है, जबकि असल में काम के मैदान सूने पड़े हैं। मजदूर रोज़ी-रोटी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन तक उनकी आवाज़ अब भी नहीं पहुंच पा रही। जहां मज़दूर का पसीना सूख गया, वहां काग़ज़ों पर इमानदारी झूठी लग गई। पेट की आग में सुलगते ये लोग, हक़ की रोटी के लिए तरसते रह गए अब सवाल उठता है कि आखिर कब तक ऐसे फर्जी मास्टर रोलों से मज़दूरों का भविष्य कुचला जाएगा? क्या प्रशासन इस दर्द की आवाज़ सुनेगा या फिर ये आहें यूं ही हवा में खो जाएंगी?