तुलसीपुर ब्लॉक के ग्राम पुरेछीटन में सामुदायिक शौचालय बंद,संचालन के नाम पर हर माह खर्च हो रहे ₹9 हजार।

तुलसीपुर ब्लॉक के ग्राम पुरेछीटन में सामुदायिक शौचालय बंद,संचालन के नाम पर हर माह खर्च हो रहे ₹9 हजार।

निष्पक्ष जन अवलोकन। विकास खंड तुलसीपुर ( बलरामपुर ) के ग्राम पंचायत पुरेछीटन में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित सामुदायिक शौचालय लंबे समय से बंद पड़ा है,जबकि इसके संचालन एवं रखरखाव के नाम पर प्रत्येक माह लगभग नौ हजार रुपये की धनराशि नियमित रूप से निकाली जा रही है। यह स्थिति सरकारी धन के दुरुपयोग और जिम्मेदारों की उदासीनता को उजागर करती है। ग्रामीणों के अनुसार सामुदायिक शौचालय प्रायः ताले में बंद रहता है,जिससे स्थानीय लोगों,विशेषकर महिलाओं,बुजुर्गों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शौचालय बंद होने के कारण ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जो स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों के पूर्णतः विपरीत है। चौंकाने वाली बात यह है कि शौचालय के उपयोग में न होने के बावजूद सफाईकर्मी मानदेय,देखरेख एवं अन्य मदों में हर माह ₹9,000 का भुगतान कागजों में दर्शाया जा रहा है। इससे यह संदेह गहराता जा रहा है कि बिना वास्तविक संचालन के ही धनराशि का आहरण किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार ग्राम पंचायत स्तर पर शिकायत की गई,लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। न तो शौचालय को नियमित रूप से खोला गया और न ही जिम्मेदारों पर कोई जवाबदेही तय की गई। इस पूरे मामले ने ग्राम पंचायत,संबंधित सचिव और विकास खंड अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए,दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हो तथा सामुदायिक शौचालय को तत्काल चालू कर ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और सरकारी धन के दुरुपयोग पर कब तक अंकुश लगाया जाता है।