मड़ावरा पुलिस ने पांच नफर वारण्टी अभियुक्तगण गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में बुधवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन मे, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी मड़ावरा कृष्ण कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व गैर जमानती अपराधियो व वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा पांच नफर वारण्टी/अभियुक्तगण उर्स खाँ पुत्र जुम्मन उम्र करीब 60 वर्ष अजमेरी पुत्र उर्स खाँ उम्र करीब 34 वर्ष सुलेमान पुत्र उर्स खाँ उम्र करीब 26 वर्ष .आसीन खाँ पुत्र जुम्मन उम्र करीब 57 वर्ष समस्त निवासी ग्राम सतवासा थाना मड़ावरा सम्बन्धित केस नंबर 1187/18 धारा – 323/504/506 भादवि, जालम पुत्र भैया लाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम सौरई थाना मडावरा सम्बन्धित केस नंबर- 167/24 धारा– 323/353/323/504 भादवि को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । वारण्टीगण अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित न्यायालय पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार करने वाली टीम -उप निरीक्षक दिनेश त्रिपाठी थाना मड़ावरा अरूण कुमार थाना मड़ावरा, सोनू कुमार थाना मड़ावरा, संतकिशोर थाना मड़ावरा हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह थाना मड़ावरा रहे।