पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
निष्पक्ष जन अवलोकन मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन) अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देशानुसार, अटेवा जालौन के जिलाध्यक्ष अजय कुमार निरंजन के नेतृत्व में सैकड़ों पेंशन विहीन कर्मचारियों ने आज जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला संरक्षक राकेश कुमार सरोज ने कहा कि "एनपीएस और यूपीएस दोनों ही शिक्षक-कर्मचारियों के हित में नहीं हैं और इन्हें किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।" वहीं, अटेवा जालौन के महामंत्री हरवेंद्र यादव ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया, तो 1 मई को लाखों शिक्षक और कर्मचारी दिल्ली के जंतर मंतर पर अपनी मांगों को बुलंद करेंगे। जिलाध्यक्ष अजय कुमार निरंजन ने कहा कि "जब तक पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती, यह आंदोलन जारी रहेगा।" ज्ञापन कार्यक्रम में ठाकुरदास यादव,राजेंद्र राजपूत,अशोक तिवारी,प्रदीप चौहान, इलियास मंसूरी,धर्मेंद्र चौहान, राम अवतार गौतम,रामप्रकाश गौतम,व्यंजना सिंह,आलोक पाठक, अमित पाल, संजीव यादव,आफताब आलम, भानु यादव, विशाल रावत, सुनील निरंजन,उदयकरण राजपूत,सुन्दर शास्त्री,उदयवीर निरंजन,सुभाष सोनी,अनूप निरंजन, नीरज तिवारी,हर्षित यादव,सिद्धार्थ गौतम,हरिमोहन वर्मा, मुकेश निरंजन,अनिरूद्ध निरंजन, हृदेश पाल, देवेंद्र वर्मा,देवेंद्र सिंह,अनूप गोयल,पंकज गुप्ता, राघवेंद्र झा, राजेंद्र सिंह,श्रद्धानंद सिंह आशीष विश्नोई, रूपेंद्र वर्मा, अरविन्द निरंजन, डॉ रामेंद्र निरंजन,ध्रुव निरंजन, अनिल निरंजन, शिवकुमार पटेल, भानुप्रताप,अशोक सिंह, मनोज रिछारिया, देवेंद्र वर्मा, सौरभ शर्मा, अभिलाष यादव एवं सभी विभागों के पदाधिकारी सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।