भरतगंज चौराहे पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर — मेडिकल स्टोरों पर बिक रही बैन कफ सिरप, झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला

निष्पक्ष जन अवलोकन
रायबरेली। जिले के भरतगंज चौराहे पर स्वास्थ्य विभाग की भारी लापरवाही सामने आई है। यहां खुलेआम मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित कफ सिरप बेचे जा रहे हैं, जबकि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कई मेडिकल स्टोर बिना योग्य फार्मासिस्ट के संचालित हो रहे हैं। दुकानों पर लाइसेंस किसी और के नाम से है, जबकि वहां बैठकर दवाइयां कोई और बेच रहा है। यह न केवल ड्रग नियमों का उल्लंघन है बल्कि लोगों की जान से खिलवाड़ भी है।
इतना ही नहीं, भरतगंज चौराहे पर झोलाछाप डॉक्टरों का गोरखधंधा भी बेखौफ जारी है। बताया जा रहा है कि मोहनलाल गुप्ता सहित कई झोलाछाप डॉक्टर न केवल मरीजों का इलाज कर रहे हैं, बल्कि धड़ल्ले से बैन कफ सिरप की पर्चियां भी लिख रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, विशेषकर डीआई शिवेंद्र प्रताप सिंह, कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे। जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
लोगों में सवाल उठ रहा है कि क्या स्वास्थ्य विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है? जब तक कोई अनहोनी नहीं होगी, तब तक क्या कार्रवाई नहीं होगी?
स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्साधिकारी से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।