भदोही में गरीबों को कम्बल का किया गया वितरण
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। ज्ञानपुर क्षेत्र के शिवरामपुर में शनिवार को आर एस प्रॉपर्टी के तत्वावधान में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सैकड़ो गरीब और असहाय लोगों को कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में ज्ञानपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह रहे। गरीबों को कम्बल वितरण करने के बाद मुख्य अतिथि अखिलेश्वर प्रताप सिंह ने कहा कि जो लोग कंबल वितरण का पुनीत कार्य किये उन सभी को साधुवाद और बधाई। कहा कि समाज में ऐसे लोग अपने सेवा कार्य से एक मिशाल पेश कर रहे है। और ऐसे कार्यों में लोगों को बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रवेश तिवारी ने बताया कि इस तरह का आयोजन करके गरीबों और असहायों की मदद करना कहीं न कहीं पुनीत कार्य है, लोगो को भी अपने स्तर से यथासंभव इस तरह का आयोजन और सहयोग करना चाहिए। कृष्णा कांत चतुर्वेदी ने भी कम्बल वितरण के कार्यक्रम को सफल बताया और कहा कि इसी तरह गरीबों और असहायों की सेवा करने को बड़ा ही सौभाग्य बताया। शिवरामपुर के ग्राम प्रधान मुन्ना सिंह ने भी लोगो से गरीब और असहायों की मदद करना एक पुनीत कार्य बाताया। कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कम्बल पाने के गरीबों के चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिली। इस मौके पर अखिलेश्वर प्रताप सिंह उर्फ़ बबलू सिंह, रंजीत मिश्रा, प्रवेश तिवारी, कृष्णकांत चतुर्वेदी, मुन्ना सिंह, पंडित आशीष मिश्रा, डॉ श्याम बहादुर सिंह, दिलीप तिवारी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।