बिल्ला क्रिकेट टूर्नामेंट चकोरा की टीम बनी चैंपियन फाइनल में गुमची को 100 रनों से रौंदा
सौरभ यादव बने 'मैन ऑफ द मैच' अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के थाना बानपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ला के अटल बिहारी आदर्श क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित छठवें क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक समापन हुआ। स्वर्गीय बृजलाल सिंह लोधी की स्मृति में श्री बजरंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में चकोरा ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए गुमची को 100 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। चकोरा ने खड़ा किया 175 रनों का लक्ष्य: फाइनल मुकाबले में गुमची ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने उतरी चकोरा की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुमची की टीम दबाव में बिखर गई और महज 14 ओवरों में 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शानदार प्रदर्शन के लिए सौरभ यादव को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। प्रतिभाओं को अवसर मिलना जरूरी - गन्धर्व सिंह: पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गन्धर्व सिंह लोधी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहीश राजपूत व समाजसेवी महेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है। शिक्षक कुलदीप सिंह ने टूर्नामेंट को युवाओं के लिए सशक्त मंच बताया। इस दौरान भरत सिंह लोधी, हरि मिश्रा, जयहिंद सिंह, प्रधान दिनेश सिंह, रूपसिंह, कुमार गौरव सिंह सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मैच का आंखों देखा हाल डॉ. राहुल राजपूत व अवतार सिंह ने सुनाया। अंपायर की भूमिका जयपाल सिंह व नरेश राजपूत ने निभाई।