बड़े मंगल पर कोटवा धाम में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय कुमार रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी बड़े मंगलवार के उपलप्क्ष में श्रीकोटवाधाम बड़े बाबा के दरबार में उमडा आस्था का जन सैलाव। ग्राम पंजरौली चौराहे पर आशीष कुमार वर्मा द्वारा आयोजित विशाल भन्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपने को कृतार्थ किया है। ज्येष्ठ मास के प्रथम बडे मंगलवार को श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दरबार में करीब एक लाख से अधिक श्रद्वालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है। ग्राम पंजरौली के चौराहे पर मिलर आशीष कुमार वर्मा ने हनुमान जी के मन्दिर पर विशाल भन्डारे का आयोजन किया। जिसमें हजारों बजरंगबली के भक्तों व क्षेत्र ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने को कृतार्थ किया है।इस मौके पर अमित कुमार वर्मा, विनोद कुमार वर्मा,अस्मित कुमार वर्मा, राजीव कुमार वर्मा, मंशाराम,संजय कुमार,सोनू सिंह, सन्तोष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।