प्रेम बिबाह से खुन्नस रख घर मे नहीं रहने दे रहे ससुरालीजन

प्रेम बिबाह से खुन्नस रख घर मे नहीं रहने दे रहे ससुरालीजन

निष्पक्ष जन अवलोकन मनीष। सिंह जादौन कोंच(जालौन)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदारी निवासिनी श्रीमती सपना पत्नी कृष्ण कुमार ने दिन रबिवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैने प्रेम विवाह किया था जिसको लेकर ससुराल के लोग आए दिन लड़ाई झगड़ा करते हैं एवं मुझे घर मे नहीं रहने देते हैं उक्त लोग मेरे पति से कहते हैं कि इसको तलाक दे दो हम लोग तुम्हारी शादी अच्छी जगह करवा दूंगा और अगर तुमने इसको तलाक नहीं दी तो तुम्हे कुछ भी नहीं मिलेगा सब छोटे भाई को दे देंगे और ससुराली जन मुझसे दहेज की मांग करते हैं नहीं तो जान से मारने की धमकी देते हैं मेरा देवर राज पुत्र राजेश कुमार ननद रोशनी पत्नी विनीत और ससुर राजेश पुत्र राम गोपाल समस्त निवासीगण ग्राम भदारी ने मेरे साथ दिनांक 5 अप्रैल 2025 समय करीब शाम 4 बजे लाठी डंडों से मारा पीटा तथा दिनांक 6 अप्रैल 2025 को मेरे पति को लाठी डंडों तथा बेल्टों से मारा जिससे मेरे पति के शरीर मे बहुत चोटें आई हैं अगर मेरे पति के साथ कोई अनहोनी घटना घटित होती है तो इसके जिम्मेदार ससुरालीजन होंगे श्रीमती सपना ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुए मेरी व मेरे पति की जान माल की रक्षा किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।