पैसे के विवाद में महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के थाना जाखलौन पुलिस ने एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला के पैसे उधार लिए थे और वापस मांगने पर उसे प्रताड़ित कर रहा था, जिससे तंग आकर महिला ने फांसी लगा ली थी। विवाद और आत्महत्या का मामला घटनाक्रम के अनुसार, 5 जनवरी 2026 को ग्राम जमुनिया निवासी श्रीमती राधा अहिरवार ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। मृतका के पति ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि नरेन्द्र पुत्र शिवराज अहिरवार ने उसकी पत्नी के रुपये वापस नहीं किए और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसी प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर राधा ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 04/2026 धारा- 316(2)/108 BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के पर्यवेक्षण में जाखलौन थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह की टीम ने इस मामले में जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और सर्विलांस की मदद से बुधवार (07 जनवरी) को अभियुक्त नरेन्द्र को उसके गांव जमुनिया से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में हुआ खुलासा पुलिस की पूछताछ में आरोपी नरेन्द्र ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह राधा का दूर का रिश्तेदार था। राधा लोकगीत गाती थी और कार्यक्रमों में वह अक्सर उसके साथ जाता था। पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। 5 जनवरी को भी जब राधा ने अपने पैसे मांगे, तो उनके बीच तीखी बहस हुई, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। भ्रामक सूचनाओं का खंडन पुलिस ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर चल रही यह चर्चा गलत है कि राधा उस दिन कहीं लोकगायन के लिए गई थी या उसे किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अपमानित किया गया था। घटना का एकमात्र कारण पैसों का आपसी विवाद ही पाया गया है।