पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म का आरोपी घायल तमंचा और कारतूस बरामद
बानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग से दरिंदगी करने वाला अमजद मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के थाना बानपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और बदमाश के बीच हुई इस गोलीबारी में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घेराबंदी के दौरान की फायरिंग मिली जानकारी के अनुसार, बानपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी अमजद खान (35 वर्ष) क्षेत्र से भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो अभियुक्त ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया। अवैध असलहा बरामद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध देसी तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी अमजद खान पुत्र सकूर खान बानपुर कस्बे का ही निवासी है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। हालत सामान्य, कानूनी कार्रवाई जारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, घायल अभियुक्त को तत्काल जिला अस्पताल ललितपुर भेजा गया, जहाँ उसकी स्वास्थ्य स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।