पुलिस की बड़ी कामयाबी सर्विलांस की मदद से 4 गुमशुदा मोबाइल बरामद स्वामियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद की महरौनी थाना पुलिस ने तकनीकी सूझबूझ का परिचय देते हुए गुम हुए चार मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद किए गए इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 81,000 रुपये बताई जा रही है। शनिवार को पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ये मोबाइल उनके असली स्वामियों को सौंप दिए। CEIR पोर्टल बना मददगार पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह के मार्गदर्शन में गुमशुदा मोबाइलों की खोज के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था। थाना महरौनी की साइबर क्राइम हेल्प डेस्क ने भारत सरकार के सीईआईआर पोर्टल की मदद से इन मोबाइलों को ट्रेस किया। डेटा विश्लेषण और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम ने मोबाइल बरामद किए। पीड़ितों ने जताया आभार थाना प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह की देखरेख में गठित टीम ने जब पीड़ितों को उनके मोबाइल वापस किए, तो उनके चेहरे खिल उठे। मोबाइल स्वामियों ने ललितपुर पुलिस की त्वरित कार्यप्रणाली और साइबर सेल की मेहनत की जमकर सराहना की। मोबाइल खो जाने पर क्या करें? (पुलिस की सलाह) ललितपुर पुलिस ने नागरिकों को जागरूक करते हुए बताया कि यदि आपका मोबाइल खो जाता है, तो इन चरणों का पालन करें: प्ले स्टोर से यूपीकॉप ऐप डाउनलोड करें। ऐप पर जाकर रजिस्टर लॉस्ट आर्टिकल सेक्शन में मोबाइल की जानकारी भरें। इसके बाद सीईआईआर सेक्शन में जाकर मोबाइल ब्लॉक करने की प्रक्रिया पूरी करें। तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। बरामदगी करने वाली टीम: इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह और थाना महरौनी की साइबर क्राइम हेल्प डेस्क टीम की मुख्य भूमिका रही।