पुलिस का प्रदेश में जलवा मिला पहला स्थान 13 थानों ने भी मारी बाजी

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की मंशा के अनुरूप जनशिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में ललितपुर पुलिस ने पूरे प्रदेश में परचम लहराया है। माह दिसम्बर-2025 की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में ललितपुर पुलिस को 75 जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही जनपद के 13 थानों ने भी प्रदेश रैंकिंग में शत-प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के कुशल निर्देशन में जिले की आईजीआरएस टीम ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, ऑनलाइन पोर्टल, समाधान दिवस और उच्चाधिकारियों से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया। शासन द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट में जनपद को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शीर्ष स्थान दिया गया है। एसपी ने टीम को दिया 25 हजार का इनाम इस शानदार उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक ने हर्ष व्यक्त करते हुए आईजीआरएस सेल से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की पीठ थपथपाई। उन्होंने टीम की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। ये थाने रहे अव्वल प्रदेश में प्रथम रैंक पाने वाले थानों में कोतवाली ललितपुर, जखौरा, मड़ावरा, मदनपुर, नाराहट, पूराकला, बार, पाली, महरौनी, तालबेहट, सौजना, गिरार और महिला थाना ललितपुर शामिल हैं।