पीएम मोदी की सोमनाथ पूजा के उपलक्ष्य में ललितपुर के शिवालय मंदिर में गूंजे मंत्र हुआ विशेष अनुष्ठान

पीएम मोदी की सोमनाथ पूजा के उपलक्ष्य में ललितपुर के शिवालय मंदिर में गूंजे मंत्र हुआ विशेष अनुष्ठान
ललितपुर के शिवालय मंदिर में प्रधानमंत्री के सोमनाथ पूजन के अवसर पर मंत्रोच्चार करते आचार्य राम शास्त्री। साथ में राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ, विधायक राम रतन कुशवाहा, जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत व अन्य गणमान्य
पीएम मोदी की सोमनाथ पूजा के उपलक्ष्य में ललितपुर के शिवालय मंदिर में गूंजे मंत्र हुआ विशेष अनुष्ठान

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री सोमनाथ मंदिर (1008) में किए गए पूजन-अर्चन के पावन अवसर पर जनपद के प्रसिद्ध शिवालय मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष पंडित हरिश्चंद्र रावत के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच देश के कल्याण और प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई। कार्यक्रम का संपादन युवाचार्य श्री राम शास्त्री जी ने वैदिक रीति-नीति से कराया। इस दौरान शिवालय मंदिर का वातावरण भक्तिमय और ऊर्जावान बना रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ और सदर विधायक राम रतन कुशवाहा उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष पंडित हरिश्चंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की सोमनाथ भक्ति से प्रेरित होकर आज कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर महादेव का अभिषेक किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. दीपक चौबे ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदीप चौबे, पूर्व अध्यक्ष जगदीश लोधी, महिला मोर्चा की सदस्यगण एवं भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।