पहलवान गुरुदीन ग्रुप ऑफ कॉलेज में आपदा प्रबंधन एवं फायर ऑडिट पर मॉक ड्रिल आयोजित

पहलवान गुरुदीन ग्रुप ऑफ कॉलेज में आपदा प्रबंधन एवं फायर ऑडिट पर मॉक ड्रिल आयोजित

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। पहलवान गुरुदीन स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय एवं पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय, पनारी के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को एनसीसी एनसीसी और एनएसएस एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आपदा प्रबंधन समिति के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को आपदाओं से निपटने, फायर ऑडिट और अग्निकांड के समय बचाव के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि आरती सिंह (आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ), प्रबंध निदेशक डॉ. सौरभ यादव, प्राचार्या डॉ. सूफिया, प्राचार्य डॉ. महेश कुमार झा और अन्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। विशेषज्ञों के विचार डॉ. सौरभ यादव (प्रबंध निदेशक): उन्होंने कहा कि समुदाय की सहभागिता ही आपदा प्रबंधन की रीढ़ है। स्थानीय स्तर पर जागरूकता और स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण प्रभावी परिणाम देता है। आरती सिंह (मुख्य अतिथि): आपदा प्रबंधन को सुरक्षित भविष्य की कुंजी बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार और नागरिक के समन्वित प्रयास से ही आपदा के दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है। डॉ. सूफिया (प्राचार्या): उन्होंने सभी को आपदा प्रबंधन की शपथ दिलाई और कहा कि समय पर सहायता पहुँचाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। डॉ. महेश कुमार झा (प्राचार्य): उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आपदा को समाज के कामकाज में एक गंभीर व्यवधान बताया और संसाधनों के सही उपयोग पर जोर दिया। मॉक ड्रिल और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया। स्वयंसेवकों को बताया गया कि आग लगने की स्थिति में कैसे तुरंत प्रतिक्रिया दें और घायलों को प्राथमिक चिकित्सा कैसे प्रदान करें। इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर एनसीसी कैप्टन डॉ. वंदना याज्ञिक, कार्यक्रम अधिकारी साधना नागल, रामलाल रायकवार, गंगाराम विश्वकर्मा, संदीप यादव (NCC PI), प्रकाश खरे, प्रीती शुक्ला, रंजना श्रीवास्तव, सुषमा पटेल, नेहा याज्ञिक, आरती बुन्देला सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।