देवरान ने तिसगना को 99 रनों से रौंदा विवेक यादव का शानदार शतक
सोंरई के सूर्योदय ग्राउंड पर प्रीमियर लीग: समाजसेवी पुरोहित ने कहा- लक्ष्य के लिए निरंतर प्रयास जरूरी
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के मड़ावरा क्षेत्र के ग्राम सोंरई स्थित सूर्योदय क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही प्रीमियर लीग में शनिवार को देवरान और तिसगना के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी पुरुषोत्तम नारायण पुरोहित, अनीत मिश्रा और जयकुमार राय ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुरुषोत्तम नारायण पुरोहित ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, "खेल आपसी सौहार्द बढ़ाते हैं। जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए क्रिकेट की तरह ही आखिरी समय तक संघर्ष और प्रयास जरूरी है। विवेक के शतक से देवरान का दबदब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी देवरान टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के स्टार बल्लेबाज विवेक यादव ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 117 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसकी मदद से टीम ने 204 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में तिसगना की टीम दबाव नहीं झेल सकी और मात्र 105 रनों पर सिमट गई। विजेता टीम हुई सम्मानित। शानदार प्रदर्शन के लिए विवेक यादव को 'मैन ऑफ द मैच' की शील्ड प्रदान की गई। आयोजक कुंवर शक्ति राजा परमार और आयुष मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अरविंद मिश्रा, हनुमत तिवारी, शैलेंद्र राना सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।