थाना नाराहट पुलिस द्वारा मिशन- शक्ति फेज- 5.0 के तहत आगंतुक वृद्ध महिला की समस्या का कराया त्वरित निस्तारण

थाना नाराहट पुलिस द्वारा मिशन- शक्ति फेज- 5.0 के तहत आगंतुक वृद्ध महिला की समस्या का कराया त्वरित निस्तारण

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार

ललितपुर।

  नाराहट पुलिस द्वारा मिशन- शक्ति फेज- 5.0 के तहत आगंतुक वृद्ध महिला की समस्या का कराया गया त्वरित निष्तारण

               जनपद ललितपुर के थाना नाराहट पर दिनाँक 27/09/2025 को एक वृद्ध महिला आगंतुक के रूप में थाना परिसर पर उपस्थित हुईं, महिला अत्यंत भूखी एवं परेशान स्थिति में थी । प्रभारी निरीक्षक द्वारा उन्होंने बताया कि उनका नाती उन्हें परेशान करता है तथा भोजन भी नहीं देता है । शिकायत प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक थाना नाराहट द्वारा स्वम् मानवीय दृष्टिकोण व संवेदनशीलता दिखाते हुए वृद्ध महिला को सर्वप्रथम भोजन उपलब्ध कराया गया, तत्पश्चात उनके नाती को थाने पर बुलाकर समझाया गया तथा भविष्य में वृद्ध महिला की समुचित देखभाल एवं सम्मान करने के लिए कड़ी हिदायत दी गई तथा पुलिस द्वारा आगंतुक बृद्ध महिला को सकुशल उनके घर तक पहुंचाया गया ।

          *आगंतुक वृद्ध महिला ने पुलिस की इस त्वरित सहायता से प्रसन्न होकर ढेर सारा आशीर्वाद एवं दुआएँ दी । तत्समय थाना पर आए अन्य आगंतुकगण द्वारा पुलिस की इस कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।*