थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरा
निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर।
मीरजापुर | थाना कछवां पर दिनांकः19.07.2024 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को अपने साथ में भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0- 83/2024 धारा 137 (2),87 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी थाना कछवां को अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी करने हेतु निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः26.11.2025 को उप-निरीक्षक श्रीराम सिंह पटेल मय हमराह महिला मुख्य आरक्षी उर्मिला यादव व मुख्य आरक्षी चन्द्र प्रकाश यादव द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत कछवां रोड़ रेलवे स्टेशन के पास से नामजद अभियुक्त शुभम कुमार पुत्र ओमकार निवासी नरायनपुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया । थाना कछवां पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया