तहसील के पारिजात सभागार में तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई

तहसील के पारिजात सभागार में तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर ।तहसील के पारिजात सभागार में मंगलवार दोपहर 12 बजे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने की, जिसमें बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को उन मतदाताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए जिनकी मतदाता सूची में मैपिंग नहीं हो पाई है। तहसीलदार वर्मा ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं की मैपिंग अधूरी है, उन्हें नोटिस जारी कर आवश्यक दस्तावेज मांगे जाएं। इन दस्तावेजों को प्राप्त कर उन्हें मतदाता सूची में अपलोड किया जाए ताकि मैपिंग प्रक्रिया पूरी हो सके। उन्होंने बैठक में आवश्यक दस्तावेजों की सूची भी बताई। नोटिस प्राप्त होने पर, निर्वाचक को अपनी पहचान और निवास के प्रमाण के लिए निम्नलिखित श्रेणियों के अभिलेख उपलब्ध कराने होंगे: 1. केंद्र सरकार/राज्य सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के नियमित कर्मचारी/पेंशनभोगी को जारी पहचान पत्र /पेंशन भुगतान आदेश। 2. भारत में सरकार/स्थानीय प्राधिकरणों/बैंक/डाकघर/ एलआईसी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा 01.07.1987 से पहले जारी कोई भी पहचान पत्र/प्रमाण पत्र/अभिलेख। 3. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र। 4. पासपोर्ट। 5. मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालयों द्वारा जारी मैट्रिकुलेशन/शैक्षिक प्रमाण पत्र। 6. सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवासी प्रमाण पत्र। 7. वन अधिकार प्रमाण पत्र। 8. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी ओबीसी / एससी/एसटी या अन्य कोई जाति प्रमाण पत्र। 9. राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहां भी विद्यमान हो)। 10. राज्य/स्थानीय प्राधिकारी द्वारा तैयार परिवार रजिस्टर। 11. सरकार द्वारा जारी कोई भी भूमि/मकान आवंटन प्रमाण पत्र। आदि बैठक में नायब तहसीलदार अन्नू सिंह, दिनेश कुमार पाण्डेय सहित सुपरवाइजर, लेखपाल सुरेंद्र अवस्थी, आशुतोष मिश्रा, प्रदीप कुमार, बृजेश शुक्ला और अन्य विभागों के अधिकारी व समस्त बीएलओ मौजूद रहे।