तहसील कालोनी में अजगर दिखा मचा हड़कंप वन विभाग ने अजगर को पकडकर जंगल में छोडा
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर ।तहसील परिसर में बने आवासों के पीछे सोमवार को लगभग 12 बजे करीब 7 फीट लंबा अजगर देखा गया। आवास के पीछे अजगर दिखने की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा को जानकारी मिलने पर उन्होंने वन डिप्टी रेंजर मनोज कुमार यादव को सूचित किया। यादव ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अजगर को तुरंत पकड़ लिया। वन विभाग की टीम ने अजगर को बोरी में रखकर सुरक्षित रूप से किसी घने जंगल में छोड़ दिया। डिप्टी वन रेंजर मनोज यादव ने बताया कि अजगर को तत्काल पकड़ लिया गया और उसे जंगल मे छोड़ दिया गया है।