जिलाधिकारी सत्य प्रकाश के जनता दरबार में सबको मिल रहा है त्वरित न्याय
शिकायत मिलते ही सीधे सम्बंधित अधिकारी को लाइन पर लेकर करा रहे हैं निस्तारण
शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही निस्तारण का है पैमाना: जिलाधिकारी ------------------------------------------------- निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जिलाधिकारी सत्य प्रकाश की दैनिक जनसुनवाई में गरीब, असहाय, जरुरतमंद और किसानों सहित सभी वर्गों को उनकी समस्याओं का त्वरित व स्थायी समाधान मिल रहा है, उनके कुशल मार्गदर्शन, दूरदर्शी नेतृतव व त्वरित निर्देशन से ललितपुर की जनता को अपनी समस्या के समाधान के लिए अब यहां-वहां भटकना नहीं पड़ता है, जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत प्रस्तुत करते ही वे सीधे सम्बंधित अधिकारी को लाइन पर लेते हैं और समस्या का त्वरित निस्तारण कराते हैं। इसी श्रंखला में आज शनिवार बुधवार को कुछ फरियादी जिलाधिकारी के समक्ष आये और अपनी समस्या उनके सामने रखी, जिसमें जाखलौन निवासी शिकायतकर्ताओं ने गांव में 10वी पास बच्चों के पंचायत के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र न बनाये जाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को फोन पर निर्देश दिये कि सम्बंधित पंचायत सहायक के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कराकर सूचित करें। इसके उपरान्त मौके पर उपस्थित पंचायत सचिवों के समूह को जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 1 जनवरी को जनपद के ग्रामों में जो चक व सम्पर्क मार्गों का कार्य शुरु हुआ है, उसे त्वरित गति से पूर्ण करायें। ग्राम पड़वा, तहसील महरौनी निवासी शिकायकत्री ने उनकी जमीन पर विपक्षियों द्वारा अवैध निर्माण की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी महरौनी को दूरभाष पर उक्त भूमि पर अवैध निर्माण रोकने और जमीन की पैमाइश कराने के निर्देश दिये। ग्राम मसौरा के ग्रामीणों की चकबंदी सम्बंधी शिकायत पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही जिला चकबंदी अधिकारी को बुलाकर समस्या का समाधान करने व अन्य शिकायतों में मौके पर जाकर निस्तारण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान कुछ किसान संगठनों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ग्राम गदयाना में फसल बीमा योजनान्तर्गत किसी को भी क्षतिपूर्ति की धनराशि नहीं मिली है, साथ ही अन्य ग्रामों में मटर के स्थान पर गेंहू की फसल का बीमा किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को फोन पर निर्देश दिये कि सम्बंधित बीमा कम्पनी से समन्वय कर त्रुटियों में सुधार करायें और गदयाना में सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति राशि दिलाना सुनिश्चित करें। इसी दौरान पत्रकारगणों ने अवगत कराया कि ठण्ड के कारण जिला प्रशासन द्वारा विद्यालयों में छुट्टी के आदेश दिये गए हैं, परन्तु कुछ प्राईवेट विद्यालय अभी भी इस आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं, इस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित किया कि सरकारी आदेश न मानने वाले विद्यालयों को नोटिस जारी करें। ग्राम भारौनी, तहसील महरौनी के ग्रामीणों ने कचनौदा बांध का पानी उनके मकानों तक आने के कारण मकान की क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग की, उन्होंने अवगत कराया कि विगत लगभग 15 साल से उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है, जिस जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई और सम्बंधित पटल सहायक को मौके पर बुलाकर पत्रावली तलब की और क्षति का आंकलन कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मदन मोहन गुप्ता, एसओसी राकेश कुमार व जिला सूचना कार्यालय से सुमित कुमार उपस्थित रहे। -------------------------------------------------