जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ देखा ईवीएम वेयरहाउस एफएलसी हॉल

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिये निर्देश -----

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ देखा ईवीएम वेयरहाउस एफएलसी हॉल

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विकास भवन परिसर में स्थापित ईवीएम वेयर हाउस/एफएली हॉल का मासिक बाहृय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ईवीएम भण्डार कक्ष में ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में विधानसभावार सुरक्षित रखा गया है, वेयर हाउस में सीसीटीवी कैमरों की कड़ी निगरानी है। इस पर निर्देश दिये गए कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यालय, स्ट्रांग रुम एवं ईवीएम वेयर हाउस में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जायें। निरीक्षण के दौराप उप जिलाधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह सहित राजनैतिक दलों में आम आदमी पार्टी से हरदयाल सिंह लोधी, बहुजन समाज पार्टी से रविकान्त, भारतीय जनता पार्टी से महेश कुमार, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से जसपाल सिंह, अपना दल से सोहन लाल निरंजन आदि उपस्थित रहे।