जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा संतों के सान्निध्य में बांटी गई रजाई और स्वेटर

जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा संतों के सान्निध्य में बांटी गई रजाई और स्वेटर

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आसरा सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। पंडित रुद्र नारायण त्रिवेणी शर्मा मेमोरियल इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में संतों की उपस्थिति में सैकड़ों जरूरतमंदों, दिव्यांगों और बच्चों को रजाई व स्वेटर वितरित किए गए। गर्म वस्त्र पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। भक्तिमय वातावरण में हुआ शुभारंभ कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों और संतों ने मां सरस्वती एवं पंडित रुद्र नारायण व माता त्रिवेणी देवी शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन जयप्रकाश नारायण द्विवेदी ने किया। समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा 'आसरा' संस्था के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि फाउंडेशन का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनू चौबे ने की। इस दौरान नरसिंह मंदिर के महंत श्री श्री गंगा दास जी, तुवन मंदिर के महंत राम लखन दास जी सहित अन्य पूज्य संतों ने अपने कर-कमलों से दिव्यांगों, वृद्ध महिलाओं और दृष्टिबाधितों को रजाई भेंट की। इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति इस पुनीत कार्य में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की, जिनमें मुख्य रूप से: राजीव बबले (अध्यक्ष, प्रेस क्लब) बाबू गंधर्व सिंह लोधी (अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति) राजेश यादव (जिला पंचायत सदस्य) समाजसेवी लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, हरि शंकर साहू और अन्य उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार का सहयोग कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य आशीष दीक्षित सहित विद्यालय के शिक्षकों (राहुल पटेरिया, आकांक्षा बुंदेला, मानसिंह यादव आदि) का विशेष सहयोग रहा। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।