जनकल्याणकारी योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश

जनकल्याणकारी योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड और जनपद में चल रही विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में 15 विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक सक्रियता लाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), फैमिली आईडी, वित्त आयोग योजनाएं (15 वां और 5 वां), राज्य योजना, निपुण परीक्षा आंकलन, मध्यान्ह भोजन व विद्यार्थियों की उपस्थिति, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, सेतु निर्माण, नई सड़कें, सड़क अनुरक्षण, ओडी ओपी वित्त पोषण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और निर्माण कार्य (सी एमआईएस) जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि केंद्र और राज्य सरकार की इन महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं की धीमी प्रगति पर संबंधित विभागों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा और 07 दिन में सुधार न होने पर आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद देव शर्मा, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीएसटीओ नीरज चौधरी आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।