चित्सोना अलीपुर में धूम धाम से निकली गयी महाकाली की विशाल शोभायात्रा

चित्सोना अलीपुर में धूम धाम से निकली गयी महाकाली की विशाल शोभायात्रा

निष्पक्ष जन अवलोकन

 ब्यूरो चीफ चंद्रपाल सिंह

 जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर /बी बी नगर / ब्लॉक बीवी नगर क्षेत्र के गांव चित्सोना अलीपुर में महाकाली शोभायात्रा का किया गया भव्य आयोजन, जिसमे गांव व बाहर से आए लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, गांव में यह प्रोग्राम पहली बार किया गया, जिसमें महा काली की दो मनमोहक झांकियां सहित, प्रोग्राम में आए एक दर्जन के लगभग कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा, महाकाली की शोभायात्रा निखोब वाले रास्ते पर बने कमल के मंदिर से शुरू होकर  परशुराम चौक होते हुए गाँव के बाहर बने माता रानी के मन्दिर के प्रांगण  संपन्न  हुई, 

शोभा यात्रा की कमेटी के सदस्य रहे जर्नलिस्ट डॉक्टर चंद्रपाल सिंह ने बताया कि महाकाली की शोभायात्रा का पहली बार गांव चित्सोना अलीपुर मे लोगो के सहयोग से आयोजन किया गया,

 पहली बार में ही लोगों की ओर से इस प्रोग्राम को सफल बनाने मे गाँव व पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिला, 

अतिथि के रूप मे मन्दिर पर पहुँचे चौधरी हरपाल सिंह ने अपने कर कमलो से महाक़ाली शोभा यात्रा कार्यक्रम का फीता काटकर शुरुआत की,जिन्हे कमेटी की तरफ से पटका पहनकर और प्रोग्राम का स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया 

महा कालीं शोभायात्रा कार्यक्रम के मौके पर कमेटी व गाँव के जर्नलिस्ट डॉक्टर चंद्रपाल सिंह लोधी ,उमेश लोधी, महिपाल लोधी, पप्पू लोधी संजू लोधी, हरवीर लोधी, बबलू लोधी चौधरी मनोज प्रधान ,सर्वेश शर्मा, विश्वास शर्मा हर्ष पंडित, मुनेश पंडित, जिला पंचायत अंकुश भारद्वाज, राजपत्र लोधी, योगेंद्र लोधी रिंकू चौधरी, बोदन चौधरी, पुलिस प्रशासन से तेजपाल सिंह, शुभम गंगवाल,मालिक व अन्य लोग उपस्थित रहे