ग्राम सहरी की रुबी 22 वर्ष की मौत के मामले में पति समेत 9 पर मुकदमा पति को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में में दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतका के पति समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और पति को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। मामला बदोसराय थाना क्षेत्र का है, जहां रूबी (22) नामक महिला की मौत हुई है। मृतका के भाई मुमताज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन की शादी 8 फरवरी 2025 को इस्तखार उर्फ चाँदबाबू से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले स्विफ्ट डिजायर कार की मांग कर रहे थे। मुमताज के अनुसार, कार की मांग को लेकर रूबी लगातार परेशान रहती थी और उसने कई बार अपने पिता व भाई को इस बारे में बताया था। गुफरान के साले नसीम ने भी दो बार उनके घर आकर कार के लिए दबाव बनाया था। कार न मिलने पर रूबी को मारा-पीटा जाता था और जान से मारने की धमकियां दी जाती थीं। 3 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे रूबी ने फोन कर अपने भाई को बताया कि यदि स्विफ्ट कार नहीं दी गई तो ससुराल वाले उसे मार डालेंगे। उसी दिन शाम 5:17 बजे रूबी के पति इस्तखार उर्फ चाँदबाबू ने फोन पर मुमताज को बताया कि रूबी की मृत्यु हो गई है और वे उसका अंतिम संस्कार करने जा रहे हैं। मुमताज ने आरोप लगाया है कि स्विफ्ट कार न देने के कारण इस्तखार उर्फ चाँदबाबू, परवीन पत्नी गुफरान, रिहाना पत्नी इसरार, इसरार पुत्र मो० शमी, एजाज पुत्र मो० शमी, बेबी पत्नी एजाज, नियाज पुत्र मो० शमी और साहिबा पुत्री गुफरान ने मिलकर उसकी बहन रूबी को मारा-पीटा और गला दबाकर हत्या कर दी। बदोसराय कोतवाली के कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि पति इस्तखार उर्फ चाँदबाबू समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पति को हिरासत में लेकर जेल भेज गया है ।