ग्राम खजुरिया के अन्त्येष्टि स्थल के चक मार्ग की पैमाइश हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील क्षेत्र के ग्राम खजुरिया के अन्त्येष्टि स्थल के गाटा संख्या 66 चक मार्ग के पुराने बिवाद को लेकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में राजस्व निरीक्षक राधेश्याम,हल्का लेखपाल पवन कुमार, शुभेन्द्र अवस्थी, ने कोतवाली बदोसरांय उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत तिवारी व पुलिस कर्मियों तथा सहायक विकास अधिकारी कोआपरेटिव आशीष वर्मा, सचिव कुलदीप वर्मा अवर अभियंता चेतराम आदि की मौजूदगी में भवानीपुर ददरौली से खजुरिया तक तथा खजुरिया मुख्य मार्ग तक अन्त्येष्टि स्थल तक पैमाइश की गयी। समाचार प्रेषण तक पैमाइश पूर्ण नहीं हो सकी।राजस्व टीम दूसरे गांवों की सरहद से पैमाइश करने में लगी हुई है।