ग्राम पंचायत करमचंदपुर में गौशाला में गौवंशों को मिल रहा चारा-पानी

ग्राम पंचायत करमचंदपुर में गौशाला में गौवंशों को मिल रहा चारा-पानी

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।कालपी तहसील क्षेत्र के अंर्तगत विकास खंड कदौरा की ग्राम पंचायत करम चन्दपुर प्रधान मलखान सिंह यादव ने प्रशासन के निर्देश पर भीषण गर्मी से गौवंशो को बचाने के उद्देश्य से गौशाला में गौवंशो को खाने के लिए हरा चारा व पीने के पानी की पूरी ब्यवस्था कर रखी है। ग्राम प्रधान मलखान सिंह यादव का कहना है कि भीषण गर्मी से बचाने के गौवंशो की सुरक्षा के पूरे उपाय गौशाला में किये है तथा गौशाला में तैनात केयरटेकर को गौवंशो की सुरक्षा के लिए लगाया गया है जो गौवंशो को खाने-पीने की ब्यवस्था के साथ सुबह के समय गौवंशो को नहलाने का भी काम करते है तथा गौशाला में बंद गौवंशो की पशु चिकित्सक के द्वारा उनकी चैकिंग भी करवाई जाती है। जिससे गर्मी के चलते कोई गौवंश बीमार न पड़ सके। ग्राम प्रधान मलखान सिंह का कहना कि कुछ गांव के विरोधी रंजिश के चलते पुरानी फोटो गौशाला की डालकर बदनाम करने की साजिश रचने का काम कर रहे है तथा गांव के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का काम करते है।