क्षतिग्रस्त रामनगर बदोसरांय टिकैत नगर मार्ग पर प्रायः होती हैं दुर्घटनायें
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। लोकनिर्माण विभाग की रामनगर बदोसरांय से टिकैत नगर मार्ग हाजी वारिस अली शाह डिग्री कालेज, बरोलिया, मीरापुर, मदारपुर,कोटवाधाम गांवों के पास कच्ची पटरी न होने के चलते डामरी कृत सडक के भल से ही क्षतिग्रस्त है जिसके चलते प्रायः दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाओं के शिकार होते रहते हैं।इस बाबत विगत माह के तहसील दिवस में क्षेत्र के एक समाज सेवी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खंण्ड एक को समस्या के बाबत अवगत कराया था किन्तु क्षतिग्रस्त स्थलों पर अब तक विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू नहीं कराया है।