कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के खलसापुर गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट एक दर्जन लोग हुए घायल

कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के खलसापुर गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट एक दर्जन लोग हुए घायल

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर बाराबंकी ।क्षेत्र में रविवार को एक पारिवारिक जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। बदोसराय कोतवाली अंतर्गत खलसापुर गांव में हुई इस घटना में करीब 15 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हैं। यह घटना रविवार सुबह उस समय हुई जब अखिलेश सोनी अपने घर की एक पुश्तैनी दीवार तोड़ रहे थे। उनके पड़ोसी परिवार के लोगों ने दीवार तोड़ने से मना किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। संघर्ष में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके पैर में फ्रैक्चर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। कई अन्य लोगों के सिर में भी चोटें लगी हैं। घायलों में 4 साल की एक बच्ची काजल भी शामिल है। घायलों में सूरज (35) वर्ष, राजकुमार (50) वर्ष, संतोष (28) वर्ष ,राजेश (44), गीता (50), दिव्यांशी (22), नेहा (32), अनूप (28), अखिलेश (35), रवि (18), गोलू, विमला, किरण, मंजू और काजल (4 वर्ष) शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया। बदोसराय कोतवाली के कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि घायलों का उपचार करवाया जा रहा है। अभी किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है, उपचार के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।