कोटवाधाम चौराहे के निकट रावत मार्केट में पासी समाज के लोगों की बैठक वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार रावत की अध्यक्षता में हुई
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।पासी समाज के लोगों की बैठक कोटवाधाम चौराहे पर दिनेश कुमार रावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पासी समाज की दसा और दिशा पर प्रकाश डालते हुए नशा का त्याग कर बच्चों को शिक्षित बनाने पर बल दिया गया है। मंगलवार को रावत मार्केट कोटवाधाम चौराहे पर पासी समाज के वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में पासी समाज के लोगों को अपने स्वाजातीय बैनर तले बच्चों को शिक्षित करने नशा का त्याग कर,संगठित होकर होकर हक हकूक के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया गया।इस बैठक में पीमा रावत एडवोकेट,पूर्व प्रधान विनोद कुमार रावत,आशाराम, महादेव, रामचन्द्र रावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।