के.डी. पब्लिक स्कूल राया में सीबीएसई बोर्ड टॉपर्स एवं उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित राया। ।

के.डी. पब्लिक स्कूल राया में सीबीएसई बोर्ड टॉपर्स एवं उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित   राया।  ।

 के.डी. पब्लिक स्कूल राया में सीबीएसई बोर्ड टॉपर्स एवं उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित राया। नीमगांव रोड स्थित के.डी. पब्लिक स्कूल राया में गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्र - छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री होशियार सिंह एवं प्रबंधक सतीश चंद्र द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सभी छात्र -छात्राओं के चेहरों पर खुशी से रहे थे सम्मानित छात्रों में से कुछ छात्रों ने बताया कि वह भविष्य में आई.ए.एस बनकर देश सेवा करना चाहते हैं जबकि कुछ नीट की तैयारी कर डॉक्टर बनने की राह पर चलना चाहते हैं।विद्यालय के प्रबंधक श्री सतीश चंद्र ने स्कूल के बेहतर परिणाम पर संतोष व्यक्त करते हुए विद्यालय के समस्त सम्मानित अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।इस अवसर पर निम्नलिखित छात्रों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। हाई स्कूल से मनोज कुमार 97.8%, दीपक पाठक 97.6%, रजत चौधरी 95.8 %,राहुल सिंह सोरोत 89.8%, भूमिका चौधरी 89.2%, सोनिया शर्मा 89%,कुलदीप 87%, कृष्णा 86.2%, रुकमेश चौधरी 85.8%, जय शुक्ला 85.2%, तथा इंटरमीडिएट से यशपाल सिंह 93.4%,मनजीत सिंह 91.4%,अश्विनी 88.6%, प्रतीक पाराशर 88.4%, लोकेश कुमार 87.4%, प्रिंस कुमार 87.4%, अंश अग्रवाल 85.8%, आयुष वार्ष्णेय 84.4%, यश मालन 84.2%,हर्षित चौधरी 83.8%, रितु 83% को एवं उनके अभिभावकों को प्रधानाचार्य होशियार सिंह एवं विद्यालय के प्रबंधक सतीश चंद्र द्वारा फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश, सनुज कुमार,जितेंद्र कुमार,रोहित वर्मा, बच्चू सिंह आदि अध्यापक उपस्थित थे।