कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आज से शुरू होगी बुकिंग ऑनलाइन करना होगा आवेदन
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के किसानों के लिए कृषि विभाग की ओर से राहत भरी खबर है। विभिन्न योजनाओं के तहत अवशेष कृषि यंत्रों को अनुदान (सब्सिडी) पर प्राप्त करने के लिए बुकिंग प्रक्रिया आज यानी 8 जनवरी 2026 से शुरू हो रही है। इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल पर जाकर अपना टोकन जनरेट कर सकते हैं। इन योजनाओं के तहत मिलेगा लाभ उप कृषि निदेशक, ललितपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित 'प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेज्यूड्यू' (CRM) योजना के तहत रेक्टेंगुलर बेलर (18 से 20 किग्रा प्रति बेल) और 'सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन' समान योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष बचे हुए यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। महत्वपूर्ण तिथियां और प्रक्रिया बुकिंग शुरू: 08 जनवरी 2026 (पूर्वाह्न 11:00 बजे से) अंतिम तिथि: 21 जनवरी 2026 (रात्रि 12:00 बजे तक) वेबसाइट: किसान भाई विभागीय पोर्टल www.agridarshan.up.gov.in पर जाकर 'अनुदान हेतु टोकन निकालें' लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओटीपी और मोबाइल नंबर की व्यवस्था आवेदन के लिए पोर्टल पर पंजीकृत पुराने मोबाइल नंबर पर ओटीपी ओटीपी आएगा। यदि पुराना नंबर बंद है, तो नए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर प्रक्रिया पूरी करने का विकल्प भी दिया गया है। किसान केवल अपना या अपने रक्त संबंधी (माता-पिता, भाई-बहन, पुत्र-पुत्री, पुत्रवधू) का ही मोबाइल नंबर उपयोग कर सकेंगे। बुकिंग धनराशि का विवरण आवेदन के समय ही किसानों को ऑनलाइन बुकिंग राशि जमा करनी होगी: 10,001 से 1,00,000 रुपये तक के अनुदान वाले यंत्र: 2,500 रुपये। 1,00,000 रुपये से अधिक के अनुदान वाले यंत्र: 5,000 रुपये। नोट: यदि लक्ष्य समाप्त हो जाता है या किसान का चयन ई-लॉटरी में नहीं होता है, तो उनकी बुकिंग राशि विभाग द्वारा वापस कर दी जाएगी। सत्यापन के समय मोबाइल नंबर और रक्त संबंध की पुष्टि अनिवार्य होगी।