कदौरा पुलिस को मिली सफलता,चोर को किया चोरी के समान के साथ गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)पुलिस अधीक्षक जालौन यकी अध्यक्षता में कदौरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के माल के साथ चोर को किया गिरफ्तार। पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए घटना का खुलासा किया।घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि 26 /1/ 2025 को ब्रह्माकुमारी आश्रम से ब्रह्म कुमारी शिवी पुत्री जगदीश सिंह निवासी हमीरपुर रोड कस्बा व थाना कदौरा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके आश्रम में घुसकर चोरी की गई। इसके बाद से पुलिस अधीक्षक ने कदौरा थाना प्रभारी को घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया था। मुखबिर की सूचना पर सहादतपुर रोगी गांव के आगे पीली कोठी बंबा के पास से एक चोर को चोरी के माल और एक टीवीएस मोपेड गाड़ी,जेवरात एक गिलास दो कटोरी एक चम्मच दो चूड़ी,पायल व एक जोड़ी चम्मच बच्चों के हाथ के कंगन चांदी के साथ में दो लाख पच्चतर हज़ार पांच सौ रूपये (275500) के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि उसने भोगनीपुर कानपुर देहात से ट्रैक्टर चोरी किया था जो अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया की कदौरा में कंजर डेरा के पीछे मंदिर वाले आश्रम से रुपए, भगवान के बर्तन चोरी किए वही रुपए और बर्तन हैं। उसने बताया कि कुछ रुपए खर्च हो गए हैं अन्य चोरी के बारे में जब पुलिस ने पूछा तो अभियुक्त ने बताया कि 40 से 50 दिन पहले मैंने एक ट्रैक्टर भोगनीपुर के आगे भट्टे से चोरी किया था जिसको मैं जनपद हमीरपुर और अन्य जगहों पर चलाता रहा फिर मुझे जानकारी हुई की ट्रैक्टर मालिक मेरी तलाश कर रहा है तो मैंने उसे ट्रैक्टर को ग्राम सहादतपुर रोगी के आगे मजार वाली कच्ची रास्ता पर किनारे पर खड़ा करके बैटरी निकाल कर हमीरपुर की तरफ चला गया वहीं बैटरी मैंने बेच दी थी अभियुक्त ने बताया कि 27/ 2/ 2025 को कुंभ मेला प्रयागराज से टीवीएस मोपेड गाड़ी चोरी की थी जिसको बेचने के उद्देश्य से लेकर जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। इस दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह प्रयागराज में मेला घूमता रहा। अभियुक्त ने पूरा नाम बेनी प्रसाद कुशवाहा (32)पुत्र पूरन सिंह कुशवाहा निवासी छोटी भेड़ी थाना जालौन का बताया है।