कड़ाके की ठंड से जल्द मिलेगी राहत 9 जनवरी से छटेगा कोहरा और बढ़ेगा पारा
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच मौसम विभाग ने राहत के संकेत दिए हैं। आगामी पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से 8 जनवरी के बाद मौसम के मिजाज में बदलाव आने की संभावना है। 9 से 11 जनवरी के बीच कोहरे की सघनता में कमी आएगी और दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जनवरी के शुरुआती दिनों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों को ठिठुरा दिया है। इसके चलते न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया और 'कोल्ड डे' (शीत दिवस) जैसी स्थितियां बनी रहीं। हालांकि, अब जम्मू-कश्मीर पर सक्रिय नए विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव कम होगा, जिससे 9 जनवरी के बाद प्रदेशवासियों को हाड़ कंपाने वाली ठंड से अल्पकालिक राहत मिलेगी।