एसपी ने कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित को दिये आवश्यक निर्देंश
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने 19 नम्बर को कोतवाली ललितपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर, कार्यालय , मिशन शक्ति केंद्र, सीसीटीएनएस कक्ष आदि का निरीक्षण कर, सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । कोतवाली कार्यालय/मिशन शक्ति केंद्र से संबंधित रजिस्टरों को चेक कर, उनका, उचित व व्यवस्थित रखरखाव हेतु संबंधित को निर्देश दिये गये है तथा मुकदमों से संबंधित लंबित माल का विधिक व निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप निस्तारण एवं सही रखरखाव, शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया । थाने में लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व कोतवाली क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब/मादक पदार्थों/पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत व समयबद्ध निस्तारण करने जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मिशन शक्ति टीम को नियमित रूप से क़ॉलेजों/स्कूलो आदि जगहो पर जाकर महिलाओं/बच्चियों को महिला अपराध संबंधी हेल्पलाइन नम्बरों 1090 आदि से जागरूक करने तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु एन्टीरोमियो स्कॉवड व महिला बीट आरक्षियों को प्रतिदिन अपने-अपने बीट क्षेत्र में भ्रमण हेतु आदेशित किया गया, जिससे कि महिला सम्बंधी अपराध न हो पाए तथा शासन की जीरो टॉलरेंस नीति को अक्षरशः अनुपालन कराया जाये । प्रमुख भीड़-भाड़ वाले चौराहों ,सरार्फा बाजार, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि की पेट्रोलिंग/पिकेट के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये । यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें एवं चेकिंग के दौरान बिना हेल्मेट/शराब पीकर/फर्राटे भरने वाले आदि वाहन चालको की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।