एस डी एम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह ने सरदहा, सनांवा, इटहुवा पूरब मूर्ति विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के मूर्ति विसर्जन घाटों पर होने वाले मूर्ति विसर्जन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा के निर्देश के क्रम में विसर्जन स्थल तक झाड़ियों की कटाई साफ सफाई एंव रैम्प बनाने के साथ साथ बल्लियों को गाड कर बैरीकेडिंग का काम तेजी के साथ चल रहा है। उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा व राजस्व कर्मियों के साथ सरदहा,सनांवा, इटहुवा पूरब मूर्ति विसर्जन स्थल घाटों का निरीक्षण किया।वंहा पर मौजूद अधिकारियों तथा साफ सफाई कार्यों में लगे कर्मियों को एस डी एम ने आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।