उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तेजस के की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील के पारिजात सभागार में हुआ

उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तेजस के की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील के पारिजात सभागार में हुआ

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर बाराबंकी।तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी तेजस के.की अध्यक्षता व तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा संयोजन में सम्पन्न हुआ।इस समाधान दिवस में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 14 शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।दिवस में राजस्व विभाग की 9 शिकायतों में से 4 का समाधान हो सका, जबकि 5 लंबित रहीं। पुलिस विभाग की सभी चार, विकास विभाग की दो विद्युत विभाग की एक, समाज कल्याण की एक और डीपीआरओ की एक शिकायत का मौके पर कोई निस्तारण नहीं हो पाया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी तेजस के. ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से और निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी शिकायतें दोबारा न आएं।समाधान दिवस में खंड विकास अधिकारी सिरौली गौसपुर संजीव कुमार गुप्ता, रामनगर जितेंद्र कुमार यादव, विद्युत उपखंड अधिकारी विमलेश मौर्य, पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार, सहायक विकास अधिकारी मनोज मिश्रा, अभिषेक कुमार, रंजीत वर्मा, अवर अभियंता सतीश श्रीवास्तव, अवर अभियंता ग्रामीण चेतराम यादव, खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा, बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा, डॉक्टर देव प्रताप और डिप्टी रेंजर मनोज कुमार यादव सहित कई तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।