इंडियन मेंटल हेल्थ रिसर्च सेंटर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। लखनऊ । इंडियन मेंटल हेल्थ रिसर्च सेंटर लखनऊ दवारा अयोजित होने वाला सम्मेलन 26 सितंबर शुक्रवार को शहर के शिया पी जी कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य देख रेख वा पुर्नवास के विषय पर अयोजित होगा ये सम्मेलन भारतीय पुर्नवास परिषद (आर सी आई) अंतरगत अयोजित किया जा रा है इसमे मुख्य रूप से देश विदेश के प्रमुख शिक्षण संस्थान से व विश्व विद्यालय से कई नामचीन चिकिसक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे है। कार्यक्रम में मुख्य रूप दिल्ली एम्स, सीआईपी रांची, दिल्ली के जामिया मिलिया विश्विद्यालय, लखनऊ के केजीएमयू, व निमहंस बंगलूर से कई चिकिसक व प्रोफेसर आएंगे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अबुतुराब रिज़वी, साजिद काज़मी, डॉ आगा परवेज़, मसीह, डॉ गरिमा सिंह होंगे ।