आगामी त्योहारों को देखते हुए परिवहन विभाग की बैठक

आगामी त्योहारों को देखते हुए परिवहन विभाग की बैठक

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।कार्यालय परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के पत्र दिनाँक 15 अक्टूबर 2025 एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी, झाँसी के पत्र दिनाँक 15 अक्टूबर 2025 के द्वारा आगामी त्योहारों यथा-धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज, छठ एवं गंगा स्नान के दृष्टिगत निरन्तर प्रभावी चेकिंग अभियान चलाये जाने व चेकिंग के दौरान यात्रियों का आवागमन बाधित न हो, के सम्बन्ध में निर्देश निर्गत किये गये हैं।उक्त के सम्बन्ध में आज 16 अक्टूबर 2025 को दिये गये निर्देश के अनुपालन में सुरेश कुमार वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों यथा-धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज, छठ एवं गंगा स्नान के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को शुद्ध रखने हेतु जनपद के बस आपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में बैठक आहूत की गयी। सुरेश कुमार वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त बस आपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों को यह बताया गया कि आगामी त्योहारों यथा-धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज, छठ एवम् गंगा स्नान के दृष्टिगत आप अपने चालकों/परिचालकों को यह निर्देश दें कि वाहनों को सड़क के किनारे अन्यत्र खड़ा न करें, शराब पीकर वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, किसी भी यात्री से अभद्रता न करें, क्षमता से अधिक सवारियों न बैठायें, अधिक किराया न वसूलें, ओवर स्पीड में वाहन न चलाये, वाहन को ओवरटेक न करें, गलत दिशा में वाहन न चलायें व यातायात नियमों का पालन करें, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। बैठक में जितेन्द्र कुमार (प्रधान सहायक), प्रशान्त पाण्डेय (डीबीए), अरविन्द्र कुमार दुबे, लक्ष्मीकान्त, गजेन्द्र गुर्जर, राजा अग्रवाल, वकील साहब, प्रताप, शिशुपाल, मनु, कल्लू गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।