आगामी 17 जनवरी को श्रीकोटवाधाम चौराहे पर स्थित शनिदेव जी महराज के मन्दिर पर हवन पूजन एवं विशाल भन्डारे का आयोजन किया गया है
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। आगामी 17 जनवरी को श्रीकोटवाधाम चौराहे पर स्थित शनिदेव मन्दिर पर न्याय के देवता श्री शनिदेव जी महराज की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर हवन,पूजन व विशाल भन्डारे का आयोजन संस्थापक श्रीमती गुड़िया देवी द्वारा किया गया है। भन्डारे में जनपद के कोने कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर अपने को कृतार्थ करेंगे। उक्त आशय की जानकारी श्री मती गुड़िया देवी ने देते हुए कहा है कि भन्डारे के कार्यक्रम में सभी क्षेत्र वासी प्रसाद ग्रहण कर अपने को कृतार्थ करें।