अहिरवार समाज महापंचायत की बैठक संपन्न संगठन की मजबूती पर दिया जोर

जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त हुए कृपाल गौतम, समाज में हर्ष

अहिरवार समाज महापंचायत की बैठक संपन्न संगठन की मजबूती पर दिया जोर

नवनियुक्त जिला मीडिया प्रभारी कृपाल गौतम का स्वागत करते समाज के पदाधिकारी।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के महरौनी स्थानीय ज्योति मैरिज गार्डन में मंगलवार को अहिरवार समाज महापंचायत की ब्लॉक स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज की एकता, शिक्षा और संगठन के विस्तार जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा करते हुए 15 सूत्रीय एजेंडे पर सहमति बनी। इस दौरान संगठन को सशक्त बनाने हेतु कृपाल गौतम को जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। घर-घर जाकर होगा संगठन का विस्तार बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए अब 'हर घर दस्तक' अभियान चलाया जाएगा। समाज की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक जिला स्तरीय विशेष समिति के गठन का भी प्रस्ताव रखा गया। मुख्य अतिथि तुलसीराम अहिरवार (जिलाध्यक्ष) ने कहा कि संगठन की मजबूती ही समाज के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करेगी। ये रहे प्रमुख अतिथि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बंधुराम अध्यापक, जवाहरलाल नेताजी, जगदीश अध्यापक, घनश्याम मेलार, मूलचंद सूरीकलां, लछमन डगराना, मुन्ना तुर्का और देवेंद्र कुमार समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बैठक का कुशल संचालन राजेन्द्र भास्कर और प्रमोद गौतम कुम्हेड़ी ने संयुक्त रूप से किया। नई जिम्मेदारी: आवाज बनेंगे कृपाल गौतम महापंचायत ने कृपाल गौतम के अनुभव को देखते हुए उन्हें जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए कृपाल गौतम ने कहा, "मेरी प्राथमिकता शोषित और वंचित वर्गों की आवाज को शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाना है।" उनकी नियुक्ति पर हरेंद्र भारती, राजाराम गौतम, इन्द्रजीत गौतम पत्रकार, शिवराज नरवा और अजय अम्बेडकर सहित सैकड़ों पदाधिकारियों ने बधाई दी है। बैठक में इनकी रही उपस्थिति बैठक में मुख्य रूप से राजेन्द्र कुमार, भागीरथ, कांशीराम भौडी, हरगोविंद अध्यापक, महेन्द्र पनारी, राजकुमारी गौतम, मानवी, संतोष निवारी, और भगतराम अमोरा सहित समाज के सैकड़ों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।